जैन पत्रकारों का सम्मेलन आचार्य श्री ज्ञानसागर महाराज के सानिध्य में संपन्न


तिजारा। जैन पत्रकार महासंघ की राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को तिजारा स्थित अतिशय क्षेत्र देहरा जैन मंदिर के स्वाध्याय भवन में शाकाहार  प्रवर्तक आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित की गई। जिसमें देशभर के जैन पत्रकार, संपादकों एवं वरिष्ठ  मीडिया कर्मीयों ने भाग लिया।

जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदय भान जैन बड़जात्या ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि  स्वदेश भूषण वरिष्ठ पत्रकार दिल्ली थे तो अध्यक्षता जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया ने की। सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अनुपम जैन इंदौर, वरिष्ठ पत्रकार शोभना जैन देहरा जैन मंदिर तिजारा के उपाध्यक्ष विजय कुमार जैन मंचासीन थे।

इस अवसर पर आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज ने कहा कि जैन पत्रकार जैन दर्शन के स्तम्भ हैं प्रभावना के प्रमुख अंग भी हैं उन्होंने जैन मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए  सामाजिक दायित्वों के प्रति सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर आचार्य श्री ने जैन समाज के लोगों से जैन पत्रकारों को अपना मानने एवं संरक्षण व उचित सम्मान देने की अपील भी की। इस अवसर पर डॉ अनिल जैन जयपुर, स्वराज जैन दिल्ली, बिजेंद्र जैन दिल्ली, नीरज जैन (Jain24.com), राकेश चपलमन कोटा, पारस जैन पार्श्व मणि, राजा बाबू गोधा, मनीष पाटनी बूंदी, लोकेश जैन कठूमर, सुनील संचय ललितपुर, मनीष जैन सागर बुंदेल, महेंद्र कुमार जैन सिरसा हरियाणा, मनोज सोनी चित्तौड़गढ़, कौशल जैन अजमेर, राजेश पंचोली ऋषभदेव प्रकाश पाटनी भीलवाड़ा, मनीष पाटनी ने जैन पत्रकारों की आवश्यकता एवम कर्तव्यों पर व्यापक प्रकाश डाला ।

कामां से आए धर्म जाग्रति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संजय जैन बड़जात्या ने संगठन का नाम अखिल भारतवर्षीय जैन पत्रकार महासंघ रखने का सुझाव दिया। जिसे सर्वसम्मति से करतल ध्वनि से स्वीकार किया गया। संगोष्ठी का कुशल संचालन तिजारा के कवि कमलेश जैन बसंत व अखिलेश जैन अजमेर ने किया। संगोष्ठी के अंत मे सभी का आभार प्रकट करते हुए आपसी सदभाव, समरसता व सम्पर्क बनाये रखने की अपील भी की गई।


Comments

comments