जैन मंदिर में मनाया गया केवल ज्ञान कल्याणक, 48 दीपको से हुआ भक्ताम्बर का पाठ


जुरहरा, कस्बे के चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को केवल ज्ञान कल्याणक मनाया गया जिसके तहत देर शाम 48 दीपको से भक्ताम्बर का पाठ किया गया।

जैन महिला मंडल अध्यक्ष क्षमा जैन ने बताया कि जैन धर्म के 22वे तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ का केवल ज्ञान कल्याणक मनाया गया है। भगवान नेमिनाथ को अश्विन शुक्ला प्रतिपदा को केवल ज्ञान हुआ था जिसके उपलक्ष्य में मन्दिर में 48 दीपको से भक्ताम्बर का पाठ किया गया है। भक्ताम्बर में 48 कड़ियाँ है, एक एक कड़ी का जाप कर एक एक दीपक जलाया गया है। पाठ में महिलाओं ने हिस्सा लिया।

— विपिन जैन, जुरहरा


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535