आरा (भोजपुर) बिहार।जेल रोड स्थित श्री 1008 भगवान चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में दस दिवसीय माता ज्वालामालिनी दिव्य आराधना का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम के साथ किया जा रहा है। इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर धर्मनगरी आरा का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। उत्साहपूर्वक जैन श्रद्धालु पूर्ण श्रद्धा भक्ति में लीन होकर देवी ज्वालामालिनी का दिव्य आराधना कर रहे है।
नगर गौरव गणिनी आर्यिका श्री 105 विमलप्रभा माता जी ससंघ के पावन प्रेरणा व आशीर्वाद से जैनियों का यह धार्मिक अनुष्ठान शारदीय नवरात्र आश्विन शुक्ल एकम् 28 सितम्बर से प्रारंभ हुआ जो आश्विन शुक्ल दशमी 8 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान जैन श्रद्धालु जिनेन्द्र प्रभु एवं देवी ज्वालामालिनी जी का अभिषेक , शांतिधारा , नित्य नियम पूजन , भव्य श्रृंगार व गोद भराई कर श्री ज्वालामालिनी देवी का दिव्य आराधना कर रहे है।
वहीं संध्या बेला में माता का दिव्य अलौकिक झूला , रत्न वृष्टि , महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दस दिवसीय इस धर्म आनंद यात्रा का विशेष आयोजन इंदौर से पधारे अनुष्ठाचार्य पंडित कपिल भैया सार्थक एवं स्थानीय प्रतिष्ठाचार्य पंडित गुलाब चंद्र शास्त्री के निर्देशन में किया जा रहा है।
साथ ही इस कार्यक्रम व पूजन-पाठ को संगीतमय बनाने भोपाल से पधारे श्री पार्श्व नाकोड़ा भक्ति ग्रुप अपना जलवा बिखेर भक्तों को झूमने पर विवश रहे हैं। आरा जैन समाज के मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया कि आस्था की देवी ज्वालामालिनी जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर श्री चन्द्रप्रभु जी की जिनशासन देवी है जिनका नवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजन , आराधना एवं गोद भराई की जाती है।
देवी ज्वालामालिनी सभी भक्तों का विघ्न हरणे एवं मनोरथ पूर्ण करने वाली अतिशयकारी देवी माँ है। बताया गया कि श्री चन्द्रप्रभु श्यामयक्ष माता ज्वालामालिनी दिव्य आराधना के उपरांत 8 अक्टूबर को विश्वशांति महायज्ञ व भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
वहीं 13 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। इस भव्य दिव्य आराधना महोत्सव में काफी संख्या में जैन समाज उमड़ रहे है साथ ही दिल्ली , लखनऊ, वाराणसी, पटना, छपरा आदि अन्य स्थानों से भारी संख्या में जैन श्रद्धालु पहुंच रहे है।
— प्रवीण जैन (पटना)