जयंती उत्सव में प्रशासन के नियमों का पालन करें: आचार्य श्री विद्यासागर जी


इंदौर। भगवान महावीरजी की 2619वीं जन्म जयंती सोमवार को बनाई जाएगी। प्रतिभा स्थली में विराजे  आचार्य श्री  विद्यासागर जी  महाराज ने समाजजनों को संदेश दिया है कि वह जयंती को उत्साह के साथ प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए अपने घर पर ही मनाएं। ज्ञात है की आचार्यश्री ने समाजजन से संकट की इस घड़ी में पूरे विश्व की मंगल कामना के लिए प्रार्थना करने की अपील भी की है। दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी ने बताया कि कोरोना के कारण जुलूस और वात्सल्य भोज नहीं किया जा रहा है। इस राशि का उपयोग जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने में किया जाएगा। वहीं सभी समाजजन घर के द्वार पर दीपक लगाएंगे और महावीर भगवान की तस्वीर के आगे आरती व महावीराष्टक का पाठ करेंगे। सुबह 8.30 बजे से जैन चैनलों पर महावीर का अभिषेक व पूजन का आयोजन दिगंबर जैन संतों के सान्निध्य में किया जाएगा।

 

— अभिषेक जैन लूहाडीया रामगंजमंडी


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535