लोकसभा अध्यक्ष को ऋषभगिरी माँगीतुंगी हेतु आमंत्रण


108 फुट भगवान ऋषभदेव महामस्तकाभिषेक महोत्सव, ऋषभगिरी माँगीतुंगी में पधारने हेतु लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्री ओम बिरला जी को आमंत्रण देते महोत्सव समिति के मंत्री प्रतिष्ठाचार्य विजय कुमार जैन, डॉक्टर जीवन प्रकाश जैन, श्री मनोज कुमार जैन-मेरठ, संयोजक श्री वीरेंद्र जैन, फागी (राज.) एवं भरत ज्ञानस्थली दिल्ली के अध्यक्ष श्री अतुल जैन।

महोत्सव समिति के मंत्री डॉक्टर जीवन प्रकाश जैन जंबूद्वीप हस्तिनापुर ने अवगत कराया कि इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय को पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती का आशीर्वाद कहा और उन्होंने भी पूज्य माताजी को याद करते हुए अपनी भावनाएँ माताजी को समर्पित की साथ ही समारोह में पधारने का आश्वासन भी जताया।

— उदयभान जैन


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।