जैन महामुनि सेठ सुदर्शन स्वामी का निर्वाणोत्सव 31 को , पटना सिटी में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा , तैयारी पूरी।


पटना। जैन धर्म के महान अडिग शीलव्रतधारी महामुनि श्री सेठ सुदर्शन स्वामी की पावन निर्वाण स्थली पाटलिपुत्र की नगरी पटना सिटी स्थित श्री कमलदह जी सिद्ध क्षेत्र गुलजारबाग में 31 दिसम्बर मंगलवार को सुदर्शन स्वामी का निर्वाण महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

इस अवसर पर झाऊगंज स्थित काली बीबी कटरा श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से परम्परागत हाथी-घोड़े , झंडे-पताके ,गाजे-बाजे के साथ भव्य रथयात्रा निकालकर निर्वाण महोत्सव का भव्य आगाज किया जाएगा। इससे पूर्व यहां प्रातः 8 बजे जिनेन्द्र प्रभु का कलशाभिषेक , शांतिधारा , विशेष पूजा-अर्चना के साथ देव आज्ञा का कार्यक्रम आयोजित होगा।

शोभायात्रा झाऊगंज से प्रारंभ होकर अशोक राजपथ के रास्ते सिटी चौक , मच्छरहट्टा , खाजेकलां , पश्चिम दरवाजा , नवाब बहादुर रोड होते हुए नगर भ्रमण कर सुदर्शन पथ गुलजारबाग स्थित श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पहुंचेगी। जहां जैन श्रद्धालुओं द्वारा विधि-विधानपूर्वक हर्षोल्लास के साथ अभिषेक , शांतिधारा , पूजा-अर्चना कर निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा।

बता दें कि श्री सुदर्शन स्वामी जी की निर्वाण कल्याणक पर तिथि पौष सुदी पंचमी को उनके निर्वाण भूमि पर प्राचीन चरण कमल के समक्ष जैन धर्मावलंबी महापरिनिर्वाण लाडू चढ़ाकर भक्तिभाव पूर्वक निर्वाणोत्सव मनाते है।

वहीं, इस आयोजन को लेकर सुदर्शन स्वामी निर्वाणोत्सव समिति और बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी तैयारियों में जोर-शोर से लगा है। कमलदह जी दिगम्बर जैन मंदिर का आकर्षक ढंग से रंग-रोगन किया गया है। साथ ही पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस अवसर पर शामिल होने सकल पटना जैन समाज के साथ अन्य प्रांतों से भी सैंकड़ो की संख्या में जैन अनुयायी पहुंचेंगे।

— प्रवीण जैन (पटना)


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535