Home Jain News मुनिराज कमलप्रभ सागर का बाड़मेर में मंगल प्रवेश 14 अप्रैल को

मुनिराज कमलप्रभ सागर का बाड़मेर में मंगल प्रवेश 14 अप्रैल को

0
मुनिराज कमलप्रभ सागर का बाड़मेर में मंगल प्रवेश 14 अप्रैल को

बाड़मेर 11.04.2019 । मुमुक्षु मनोज श्रीश्रीमाल की भगवती दीक्षा के निमित पांच दिवसीय ऐतिहासिक एवं भव्य दीक्षा महोत्सव में पावन सानिध्य को लेकर श्री गौतम गुण विहार पाली तीर्थ के प्रेरक प.पू. मुनिराज कमलप्रभसागर म.सा. आदि ठाणा का बाड़मेर नगर में मंगल प्रवेश 14 अप्रैल रविवार को प्रातः 8.00 बजे स्टेशन रोड़ स्थित जैन भोजनशाला से भव्य स्वागत-सोमैये के साथ हर्षाेल्लास से सम्पन्न होगा ।

समिति संयोजक बाबुलाल श्रीश्रीमाल ने बताया कि श्री गौतम गुण विहार पाली तीर्थ के प्रेरक प.पू. मुनिराज कमलप्रभसागर म.सा. आदि ठाणा का बाड़मेर की धर्मधरा पर मंगल प्रवेश का स्वागत सोमैया सोमवार को प्रातः 8.00 बजे स्टेशन रोड़ स्थित जैन भोजनशाला से गाजे-बाजे, ढ़ोल-ढ़माकों के साथ प्रारम्भ होगा जो शहर के मुख्य मार्गाें से होता हुआ साधना भवन पहुंचेगा । जहां धर्मसभा का आयोजन होगा ।

— मुकेश बोहरा अमन —


Comments

comments