असम की बिनीता जैन बनीं KBC में इस सीजन की पहली करोड़पति


सोनी एंटरटेनमेंट के पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है। चैनल की तरफ से अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर जारी किए गए एक टीज़र पोस्ट में इस बात का खुलासा किया गया है. ‘केबीसी-10’ की पहली करोड़पति असम, गुवाहाटी की रहने वाली बिनीता जैन हैं।

टीजर को देखकर यह तो क्लियर है कि बिनीता ने एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वो 7 करोड़ रुपए के जैकपॉट प्रश्न का जवाब दे पाती हैं या नहीं। फिलहाल 7 करोड़ वाली बात पर सस्पेंस अब भी बरकरार है। बता दें कि यह शो 2 अक्टूबर को रात 9 बजे टीवी पर आएगा।
बिनीता जैन जी को Jain24.com टीम की तरफ से ढेरों बधाई।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।