जैन मंदिर में दिन-दहाड़े चोरी की घटना को दिया अंजाम


सागर के बरियाघाट स्थित देव पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से मंगलवार दिन-दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 02.00 बजे अज्ञात चोर मंदिर में घुसे। उन्होंने सर्वप्रथम मंदिर में रखा दानपात्र उठाकर मंदिर के पीछे ले जाकर दानपात्र तोड़कर लगभग छह हजार रुपये नगद की चोरी कर ली। मंदिर में सायं को श्रद्धालु दर्शनार्थ आये तो उन्हें इसकी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर मंदिर में लगे सीसीटीवी से फुटेज निकाला। फुटेज में एक व्यक्ति लगभग 10 मिनट तक मंदिर परिसर की रैकी करते हुए फिर दानपात्र लेकर भागते हुए नजर आ रहा है। मंदिर समिति के सदस्यों ने पुलिस को जानकारी दी कि दिन के समय मंदिर परिसर में काम करने वाले मजदूर मौजूद थे। इसलिए संदेह है कि अज्ञात चोर मजदूर भी हो सकता है। हांलाकि अभी तक इस बात की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। मंदिर के अध्यक्ष सोनल जैन द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात व्यक्ति की तलाश कर रही है।

 


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535