नोएडा जैन मंदिर में पाठशाला के नन्हें बच्चों द्वारा भव्य बाहुबली गाथा का मंचन


नोएडा के सेक्टर-27 स्थित श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में पयरूषण पर्व के दूसरे दिन रविवार को जैन यूथ क्लब एवं स्वादवाद क्लब के सौजन्य से रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर में आयोजित जैन पाठशाला के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में भगवान बाहुबली गाथा का मार्मिक और पूरी भव्यता के साथ नाट्य मंचन किया गया। मंदिर में सायंकालीन सामूहिक आरती, सांगानेर के पधारे पंडित जी के प्रवचन के बाद रात्रि 08.00 बजे बाहुबली गाथा का मंचन शुरू हुआ। लगभग 2 घंटे चले इस धार्मिक नाट् मंचन में सभी बच्चों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा से लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। कुछ ही दिनों की अपार मेहनत के बाद ये नन्हें बच्चों ने शुरू से लेकर अंत तक लोगों को अपने मंचन से बांधे रखा और खूब तालियां बटोरी। नाटक के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। नाटक की रूपरेखा प्रीती जैन ने तैयार की थी।

  • निशेष जैन

Comments

comments