गुरु शिष्य का महामिलन: गणाचार्य विरागसागरजी एवं आचार्य विशुद्ध सागरजी का महामिलन आज होगा।


श्रमण संस्कृति के श्रेष्ठ आचार्यों में से एक गणाचार्य श्री विराग सागरजी महाराज ससंघ और उनके बहुचर्चित सुयोग्य शिष्य चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्धसागरजी महाराज ससंघ का आज 19 अप्रैल को मिर्जापुर उत्तर प्रदेश की पुण्य धरा पर महामिलन होगा। हजारों लोग इस भव्य महा मंगल  मिलन के साक्षी होंगे।

स्मरणीय है कि आचार्य श्री विशुद्धसागरजी महाराज ससंघ को अपने गुरु से मिलन का महा सौभाग्य 5 वर्ष बाद मिल रहा है। यह जानकारी राजेश जैन दद्दू ने देते हुए बताया की गुरु शिष्य का मिलन वात्सल्य और समर्पण का महामिलन है। आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज अपने दीक्षा गुरु आराध्य परम पूज्य गणाचार्य विराग सागर जी की वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535