श्रीमति भगवानी देवी अजमेरा की पुण्यतिथि पर विशेष पूजन-अर्चन, समाज के विशिष्ठजनों ने दी श्रद्धांजलि


झूमरी तिलैया। श्री दिगम्बर जैन मंदिर में चैत्र शुक्ल एकम षोडस कारण पर्व के समापन पर 17 अप्रेल को  देवाधिदेव 1008 श्री पद्मप्रभु भगवान का प्रथम अभिषेक शांतिधारा अजमेरा परिवार को प्राप्त हुआ। इसके पश्चात अशोक विनोद अजमेरा की मातेश्वरी श्री मति भगवानी देवी अजमेरा की पुण्यतिथि के अवसर पर विशेष पूजन अर्चना की गई।

इस अवसर पर समाज के मंत्री, उप मंत्री राज छाबड़ा, प्रदीप छाबड़ा, सुशील पांड्या, मनीष सेठी, अनूप सेठी, संदीप सेठी, वार्ड पार्षद पिंकी-नवीन जैन, लालगोला से विजय छाबड़ा, राज कुमार छाबड़ा, विमल छाबड़ा, संतोष छाबड़ा, कोलकोत्ता से विभोर-रुचिका सेठी, बैंगलोर से पुनीत-निधि अजमेरा, गांधीधाम से अशोक-मंजू, सुमित-नेहा अजमेरा, गुवाहाटी से मनोज-आशा गंगवाल, बाराबंकी से धीरज-सिंपी सेठी ने अपनी श्रदांजलि अर्पित की साथ कोडरमा समाज के मंत्री ललित सेठी ने भी अपनी श्रद्धांजलि देते हुवे कहा कि श्री मति अजमेरा बहुत ही धार्मिक महिला थी, इनकी कमी को पूरा नही किया जा सकता है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535