Home Jain News खंडवा से बनने वाली पहली बाल ब्रह्मचारी आर्यिका, 25 को लेंगी श्रवणबेलगोला में दिगंबरी जैन दीक्षा

खंडवा से बनने वाली पहली बाल ब्रह्मचारी आर्यिका, 25 को लेंगी श्रवणबेलगोला में दिगंबरी जैन दीक्षा

0
खंडवा से बनने वाली पहली बाल ब्रह्मचारी आर्यिका, 25 को लेंगी श्रवणबेलगोला में दिगंबरी जैन दीक्षा

श्रवणबेलगोला में 25 अप्रैल को खंडवा में जन्मी और एमएमसी (आईटी) तक पढ़ाई करने वाली 29वर्षीय सिद्धा दीदी पंचम पयटाधीश दिगम्बर जैनाचार्य 108 श्री वर्धमान सागर जी से दीक्षा ग्रहण करेंगी। सिद्धा दीदी अपने नगर की पहली ऐसी महिला हैं, जो आर्यिका दीक्षा ग्रहण करेंगी। दीक्षा से पहले सिद्धा दीदी का विदाई कार्यक्रम मंगलवार हो सम्पन्न हुआ। हरिगंज स्थित मामा रमेशचंद्र जैन के यहां उनके विवाह की पूरी रस्में हुई।

उनका दुल्हन की तरह श्रृंगार कर शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में जगह-जगह आरती की गई। इसके बाद घासपुरा जैन मंदिर में सकल जैन समाज ने गोद भराई एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। प्रीति एवं पीयूष लुहाड़िया ने माता-पिता की भूमिका निभाई। उनकी माता-पिता सागीता-राजेश पंचोलियो को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धार्मिक भजन और नृत्य का कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Comments

comments