सिरोनजी में तीन दिवसीय वार्षिक मेला का भव्य शुभारंभ 6 से


ललितपुर। जनपद के ब्लॉक जखौरा में स्थित बुंदेलखंड का प्रसिद्ध दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र सिरोनजी देश का एक प्राचीन क्षेत्र है, जहाँ पर 1008 श्री शांतिनाथ भगवान की विशाल मूर्ति के साथ-साथ अनेकों बहु प्राचीन जैन मूर्तियां विराजमान हैं।

सिरोनजी में पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी त्रिदिवसीय मेले का भव्य शुभारंभ 06 अप्रैल से हो रहा है।

प्रचारमंत्री डॉ. सुनील संचय ने बताया कि  मेला 6 से 8 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आयोजन को परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज और ललितपुर में विराजमान पूज्य आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज का मंगल आशीर्वाद प्राप्त है।

6 अप्रैल को प्रातः ध्वजारोहण के बाद अभिषेक, शांतिधारा और पूजन होगी। रात्रि में भव्य आरती होगी। 7 अप्रेल को अभिषेक शांतिधारा के बाद मूल नायक भगवान शांतिनाथ की पूजन आरती और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 8 अप्रैल को अभिषेक पूजन के बाद नेमीगिरी पहाड़ी का निर्माण कार्य का अवलोकन एवं शांतिनाथ मंदिर ध्वजारोहण किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के विकास पर एक सम्मेलन आयोजित है। समस्त विधि विधान पंडित संतोष अमृत के द्वारा सम्पन्न होगा। मेला अध्यक्ष सेठ प्रदीप जैन नौहरकला रहेंगे। क्षेत्र  के अध्यक्ष हीरालाल खजुरिया ने बताया कि मेला में आने-जाने के लिये समुचित वाहन व्यवस्था  ललितपुर से की गई है। महामंत्री गुलाबचंद्र जैन सिरोन और कोषाध्यक्ष अरविंद जैन वरौदा ने आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर लाभ लेने की अपील की है। मेला का ध्वजारोहण जितेंद्र जैन ललितपुर और चित्र का अनावरण मुकेश जैन नेता तथा दीप प्रज्ज्वलन अरविंद जैन करमई करेंगे। मेले का उदघाटन पुष्पा जैन, सुधीर जैन करेंगे

आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष हीरालाल खजुरिया, महामंत्री गुलाबचंद्र सिरोनजी, कोषाध्यक्ष अरविन्द जैन बरौदा, मेला महामंत्री सनत खजुरिया, जिनेश जखौरा, शीलचंद्र अनौरा, डॉ सुनील संचय, अक्षय अलया, मुन्ना जैन, पदमचंद बड़घरिया, प्रेमचन्द्र जैन, पंकज विरधा, राहुल मौली, नरेंद्र लागौन, ज्ञानचंद्र, कुलदीप, डॉ जय कुमार, ब्रजकिशोर, आनंद साइकिल, राकेश कामरा, राजीव मोदी, अजय, अशोक, हेमंत, चम्पालाल, सुरेश, राजेन्द्र आदि जुटे हुए हैं।

आयोजन में गुलशन राय अनिल हौजरी दिल्ली के द्वारा तीनों दिन हलुआ वितरण भी किया जाएगा। आयोजन में अनेक देश के विभिन्न अंचलों से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। शासन के अनेक पदाधिकारी और राजनैतिक लोग भी आमंत्रित किये गए हैं।

डॉ. सुनील जैन संचय


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।