Home Jain News पटना में आयोजित हो रहे महामुनि सेठ सुदर्शन स्वामी निर्वाण महोत्सव।

पटना में आयोजित हो रहे महामुनि सेठ सुदर्शन स्वामी निर्वाण महोत्सव।

0
पटना में आयोजित हो रहे महामुनि सेठ सुदर्शन स्वामी निर्वाण महोत्सव।

प्रवीण जैन (पटना) :- पाटलिपुत्र की नगरी पटना सिटी में जैन धर्म के महान अडिग शीलव्रतधारी महामुनि सुदर्शन स्वामी की पावन निर्वाण स्थली श्री कमलदह जी में धूमधाम के साथ महामुनि की निर्वाणोत्सव आयोजित की जा रही है।

श्री सुदर्शन स्वामी जी की निर्वाण दिवस पर पौष शुक्ल – 5 को निर्वाण भूमि पर उनके चरण कमल पर महापरिनिर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा।

इस सुअवसर पर जैन विधि पूर्वक गाजे-बाजे, झंडे-पटाके के साथ भव्य रथयात्रा निकालकर निर्वाण कल्याणक का आगाज किया जाएगा।

रथयात्रा नगर भ्रमण करते हुए निर्वाण भूमि श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र (गुलजारबाग) पहुँचेगी ।

।।करो रथयात्रा की तैयारी,  सिद्ध क्षेत्र को जाना है।

निर्वाण लाडू सुदर्शन स्वामी का, कमलदह जी में चढ़ाना है।।

Shri Kamaldah Ji Digambar Jain siddha kshetra 1

 

 

 

 

 

 

 

 

कार्यक्रम 23 दिसम्बर 2017 (शनिवार) को पटना सिटी के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर झाउगंज से प्रारंभ होगा।

इधर, इस आयोजन को लेकर सकल पटना जैन समाज और श्री बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के अंतर्गत (कमलदह जी सिद्ध क्षेत्र प्रबंधन) तैयारियों में लग गये है।

श्री कमलदह जी सिद्ध क्षेत्र दिगम्बर जैन मंदिर को भी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम को लेकर सकल जैन समाज में हर्ष का महौल बना है।

हालाँकि ये रथयात्रा महोत्सव इस बार लगभग एक महीने पहले मनाया जा रहा है जो नये वर्ष में मनाया जाते आ रहा था।

  •      प्रवीण जैन

Comments

comments