मेघा जैन ने क्या किया ? जो लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ नाम.. !!!


पेशे से चाट्र्ड एकाउंटेंट 29 वर्षीय मेघा जैन ने फाइटर विमान मिग-29 को साढ़े 18 हजार मीटर की ऊंचाई पर 1850 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ाकर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करवा लिया है। मेघा जैन देश की पहली ऐसी सिविलियन महिला हैं, जिन्होंने फाइटर विमान को इतनी ऊंचाई पर उड़ाया। बचपन से खतरों से न डरने वाली मेघा का नाम अब लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड-2018 में दर्ज हो गया है।

फाइटर विमान मिग-29

कम्पनी गतिविधि के सिलसिले में वे रूस गई हुई थी और एक स्कीम के तहत उन्हें फाइटर विमान उड़ाने का यह मौका मिला। रूस में वे एयरबेस पर गई और फाइटर मिग-29 को देख मेघा ने यूं ही मजाक में कह दिया क्या वह विमान में बैठ सकती हैं। इस पर अधिकारियों ने कहा कि आप न सिर्फ बैठ सकती हैं, बल्कि इसे उड़ा भी सकती हैं। उन्हें यकीन नहीं हुआ कि विमान उड़ाने की बात हो रही है। एयरबेस के अधिकारियों ने बताया कि सिविलियन स्कीम के तहत विमान उड़ाया जा सकता है। इसके बाद एयरबेस की तरफ से सभी मेडीकल चेकअप करवाये गये, जिसमें कई  प्रकार के टेस्ट हुए, जो सभी फिट निकले। मेघा ने बताया कि इस खतरनाक ड्राईव के बारे में उन्होंने अपने परिवार में किसी को कुछ नहीं बताया क्योंकि यदि बताती तो मेरे घर वाले मुझे नहीं करने देते। इससे पहले मेघा ने अमेरिका में 15 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्काई ड्राइविंग कर चुकी हैं। मेघा का जन्म मथुरा के कोसीकलां में हुआ था किंतु उनकी पढ्राई दिल्ली में ही हुई और उनकी शादी फरीदाबाद में हुई। मेघा का सपना खोजी पत्रकारिता करने का था किंतु भाग्य ने उन्हें सीए बना दिया। मेघा को स्कूली समय में रोमांचकारी खेलों में रुचि थी किंतु उन्होंने सपनेन में भी नहीं सोचा था कि वो फाइटर विमान को गगन की ऊंचाइयों पर उडाएंगी। मेघा की ससुराल में उनकी सास सुशील जैन ने बताया कि मेरी बहू ने हमें विमान उड़ाने के बारे में कतई नहीं बताया कि वो इतना बड़ा खतरा ले रही है किंतु खुशी की बात है कि उनकी बहू ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।