वासुपूज्य भगवान का निर्वाण महोत्सव मनाया गया।


महमूदाबाद, सीतापुर। अनंत चार्तुदशी के पावन अवसर पर श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर महमूदाबाद में जैन धर्म के बारहवें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य का निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर जी में विराजमान मुनि श्री यादवेन्द्र सागर ने भगवान वासुपूज्य का संक्षिप्त जीवन परिचय लोगो को बताया। जम्बूद्वीप से पधारे पं. वीरेन्द्र कुमार जैन ने मंत्रोच्चार के माध्यम से प्रभु का निर्वाण महोत्सव सम्पन्न कराया। श्री जी का प्रथम स्वर्ण कलश से अभिषेक स्व. प्रभाव जैन मानव सेवा समिति के सचिव पंकज जैन ने किया तत्पश्चात उनके परिवार के लोगो द्वारा निर्वाण लाडू चढाया गया। शांतिधारा का सौभाग्य कमलेश कुमार जैन के परिवार को प्राप्त हुआ। स्वर्ण थाल से श्री जी आरती का सौभाग्य विकास जैन के परिवार को मिला। जैन धर्म के सैकडो लोगो महिलाओं व बच्चों ने अनंत चतुर्दशी पर व्रत आदि रखकर भगवान की पूजा अर्चना की।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।