चातुर्मास के लिए आज रतलाम आएंगे राष्ट्रसंत विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी

राष्ट्रसंत जयंतसेन सूरीश्वरजी की अगवानी में गरबा करती युवतियां व कलश लेकर निकली महिलाएं।

राष्ट्रसंत श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी चातुर्मास के लिए शनिवार को नगर में प्रवेश करेंगे। रविवार को धूमधाम से उनका मंगल प्रवेश होगा। श्री सौधर्म वृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्वेतांबर श्रीसंघ रतलाम द्वारा चातुर्मास का आयोजन किया जा रहा है। आचार्य के रूप में राष्ट्रसंत श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी का रतलाम में पहला चातुर्मास है।

राष्ट्रसंत का चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश रविवार सुबह 7.30 बजे खेरादीवास स्थित नीमवाला उपाश्रय से होगा। यहां से चल समारोह के साथ आर्चायश्री, मुनिमंडल, साध्वीवृंद व समाजजन जयंतसेन धाम पहुंचेंगे। चल समारोह के जयंतसेन धाम पहुंचने पर सुबह 10 बजे धर्मसभा का आयोजन होगा। आचार्यश्री सतत विहार करते हुए शुक्रवार को रतलाम के श्री सांईनाथ नगर स्थित रितेश वोरा के निवास पर पहुंच चुके हैं। शनिवार को वे विधायक निवास विसाजी मेंशन होते हुए नीमवाला उपाश्रय पहुंचेंगे। चातुर्मास आयोजक एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया राज्य शासन के राजकीय अतिथि राष्ट्रसंतश्री की रविवार को अगवानी के लिए सीएम शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर एवं रतलाम जिला प्रभारी मंत्री पारस जैन रतलाम आएंगे। श्री सौधर्म वृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्वेतांबर श्रीसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाघजी भाई वोरा, अभा श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश भाई धरु, सांसद कांतिलाल भूरिया, सुधीर गुप्ता, मनोहर ऊंटवाल, सावित्री ठाकुर, महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, म.प्र. वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, विधायक कैलाश चावला, जगदीश देवड़ा, निर्मला भूरिया, ओमप्रकाश सखलेचा, डॉ. राजेंद्र पांडे, यशपालसिंह सिसौदिया, भंवरसिंह शेखावत, दिलीपसिंह परिहार, दिलीपसिंह शेखावत, चंदरसिंह सिसौदिया, डॉ. मोहन यादव, मथुरालाल डामर, संगीता चारेल, जितेंद्र गेहलोत, जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईडा और जिला भाजपा अध्यक्ष बजरंग पुरोहित आदि मौजूद रहेंगे।

बेंगलुरू का दल देगा संगीतमय प्रस्तुतियां

चातुर्मास स्थल जयंतसेन धाम में रविवार को गीत-संगीत के सूर भी गूंजेंगे । आयोजक परिवार के सिद्धार्थ काश्यप ने बताया इसके लिए बेंगलुरू की विपिन पोरवाल एंड पार्टी को रतलाम बुलवाया है। पार्टी आचार्यश्री के मंगल प्रवेश पर निकलने वाले चल समारोह में मन मधुकर ग्रुप नागदा के कैलाश दिनेश भाई और साथियों के गीत गूजेंगे।

Source: www.bhaskar.com


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।