भैंसरोडगढ़ में वेदी प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत शुक्रवार से


भैंसरोडगढ़ नगर के श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में मज्जिनेंद्र वेदी प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत शुक्रवार से हुई। नगर के सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से आयोजित तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम मुनिश्री प्रणम्यसागर जी एवं मुनिश्री चंद्रसागर जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत शुक्रवार प्रात: जिनबिम्ब स्थापना, शिखर कलशारोहण, ध्वज स्थापना एवं विशांति महायज्ञ महोत्सव की गई।

इसके बाद श्रीजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो सदर बाजार, गांधी चौक होते हुए मांगलिक भवन पहुंची। वहां पर देवगुरू आज्ञा, जिनेंद्र अचर्ना, आचार्य निमंत्रण, जाप्यानुष्ठान, पांडाल शुद्धि, मन्दिर वेदी शुद्धि के बाद मुनिश्री के मंगल प्रवचन हुए। दोपहर 01.30 बजे सकलीकरण, इंद्र मंडप प्रतिष्ठा एवं मंडल विधान का आयोजन हुआ। सायं आरती, प्रवचन, विनोद भैया द्वारा आध्यात्मिक भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

तीन दिवसीय भव्य आयोजन पर मन्दिर जी को आकषर्क लाइटों से सजाया गया है। प्रतिष्ठा में ध्वजारोहण रामगंजमंडी के सुरेश बाबरिया, दीप प्रज्ज्वलन लांबाखोह के नाथूलाल सांवला, शांतिधारा पुष्प चंद दुगेरिया द्वारा की गई। मुनिश्री द्वारा रचित विधान पूजन कराया गया। कार्यक्रम में अशोक जैन, रोहित जैन, दिनेश जैन, तेजमल, हुकमचंद हरसोरा, महावीर दुगेरिया सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।