कोमल जैन ने जैन समाज का नाम किया रोशन, सीए फाइनल एग्जाम में आल इंडिया में किया टॉप


एकाउंट्स के क्षेत्र में किसी के द्वारा सीए करना एक बड़ी उपलब्धि माना जाता रहा है। ऐसी ही बड़ी उपलब्धि पाने वाली मुम्बई की कोमल जैन ने इंस्टीटय़ूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेट्स ऑफ इंडिया के सीए फाइनल एग्जाम में पूरे देश में टॉप किया है। यह उनके सहित पूरे समाज के लिए गर्व की बात है। मंगलवार को घोषित रिजल्ट में सूरत के मुदित अग्रवाल ने दूसरा एवं मुम्बई के राजवी नाथवाणी ने तीसरी रेंक पायी है। आर.के. पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स से वर्ष 2019 में स्नातक करने वाली कोमल ने सीए परीक्षा में 800 में से 600 स्कोर किया । कोमल जैन मुम्बई के घाटकोपर में रहती हैं। Jain24 Team की ओर से उन्हें और उनके परिवार को ढेरों शुभकामनाएँ।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535