जैन मंदिर छोटा बाजार में पर्यूषण पर्व की रही धूम


1008 श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, छोटा बाजार शाहदरा में दसदिनी पर्यूषण पर्व परम पूज्य आर्यिका श्री 105 सुविवेकमती माता जी के दिशा-निर्देशन में पूरे श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुए। पूरे पर्यूषण पर्व के दौरान प्रतिदिन पूरा-अर्चना, उसके बाद हर दिन एक विधान, सायंकालीन संगीतमय आरती, शास्त्र सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्न मंच आदि का आयोजन किया गया। अनंत चतुर्दशी को  प्रात:कालीन पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद श्री वीरेंद्र कुमार, विकास कुमार एवं पराग जैन की तरफ से महामृत्युंजन विधान का आयोजन किया गया। महामृत्युंजन विधान को सभी श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिमय वातावरण के साथ पूर्ण किया। सुविवेकमती माता जी ने प्रवचन देते हुए उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के बारे में जानकारी दी।

palki

इसके बाद दोपहर में श्रीजी की पालकी निकाली गयी। भगवान को भव्य पालकी में विराजित किया गया और मंदिर की परिक्रमा लगाकर मंदिर जी में वापस लौटी। पयुषर्ण पर्व के दौरान प्रतिदिनी सांस्कृतिक कार्यक्रम कर्ताओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। जल यात्रा का भव्य जलूस दिनांक 18 सितम्बर रविवार प्रात: 07.00 बजे निकलेगा, जो सरकुलर रोड, ज्वाला नगर चौक, तिकोना पार्क होते हुए मंदिर जी में पहुंचेगा।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535