17 सितम्बर को निकलेगी डेढ़ किमी लंबी शोभा यात्रा


उत्तर प्रदेश के सीतापुर नगर में महमूदाबाद स्थित श्री 1008 श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पयुषर्ण पर्व के समापन पर एक विशाल भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस शोभायात्रा के मुख्य अतिथि स्वस्ति श्री रवीन्द्र कीर्ति स्वामी जी जम्बूदीप होंगे। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा होंगे। प्रबंध समिति के महामंत्री पारस जैन ने बताया कि स्थानीय मंदिर में परम तपस्वी मुनि श्री 108 यादवेन्द्र सागर महाराज का चातुर्मास चल रहा हैं, जिनके सानिध्य में पयुषर्ण पर्व के शुभारम्भ में सहसनाम विधान एवं वि शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया था, जिसका समापन 17 सितम्बर को होना है। इसी दिन 17 सितम्बर को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा करीब डेढ़ किमी लंबी होगी, जिसमें तीन रथ शामिल होंगे। उन्होंने आगे बताया कि शोभा यात्रा इतनी भव्य और बड़ी होगी कि शायद उत्तर प्रदेश में पहली बार ही इतनी बड़ी शोभा यात्रा निकले।

  • Ayush Jain

Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।