3 जून और 7 जून को अपने अपने घरों में ही जैन समाज कामां मनाएगा तीर्थंकरों के कल्याणक


आज जहां कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है और कामा़ं नगरपालिका क्षेत्र में पाजिटिव केसों की वजह से कर्फ्यू लगा हुआ है वहीं सकल जैन समाज कामां द्वारा एवं अखिल भारत वर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद व णमोकार आराधना मंडल कामां के सहयोग से एक सराहनीय पहल की जा रही है।
सकल जैन समाज कामां के मीडिया प्रभारी डी के जैन मित्तल ने बताया कि 3 जून को सुपार्श्वनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक एवं 7 जून को आदिनाथ भगवान का गर्भ कल्याणक सकल जैन समाज कामां द्वारा अपने अपने घरों में विश्व शांति एवं धर्म वृद्धि के लिए भक्तामर का पाठ करके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया जायेगा।
चंद्रप्रभु जैन मंदिर में दोनों दिन सकल जैन समाज कामां एवं सभी आयोजक परिवारों के नाम से बृहद शांतिधारा भी की जायेगी।
*युवा परिषद अध्यक्ष संजय जैन बोलखेडिया* ने बताया इस आयोजन में अनिल कुमार लोकेश जैन, विजय जैन प्रांशुल जैन *कोषाध्यक्ष*, स्वरूप चंद देवेंद्र कुमार गौरब कुमार लक्ष्य जैन,  नरेंद्र कुमार हिमांशु, महावीर प्रसाद जिनेन्द्र कुमार देवेन्द्र जैन *अध्यक्ष जैन समाज*, सुरेश चंद कैलाश जैन *महामंत्री*, अजीत कुमार मोहित जैन, उमेश कुमार श्रेयांस जैन, राजीव कुमार पीयूष जैन, शिखर चंद राकेश जैन, स्वरुप चंद विजय कुमार, धर्म चंद सुनील कुमार, उदयभान अनीता जैन, सतेन्द्र प्रसाद धर्मचंद जैन परिवारों द्वारा अपने नियत समय से  भक्तामर पाठ अपने अपने घरों में किया जाएगा।

Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535