Home Jain News स्व. श्री मोहन लाल जैन जी की पुण्यतिथि पर छोटा बाज़ार जैन मंदिर में श्री जी का मंगल अभिषेक, शांतिधारा

स्व. श्री मोहन लाल जैन जी की पुण्यतिथि पर छोटा बाज़ार जैन मंदिर में श्री जी का मंगल अभिषेक, शांतिधारा

0
स्व. श्री मोहन लाल जैन जी की पुण्यतिथि पर छोटा बाज़ार जैन मंदिर में श्री जी का मंगल अभिषेक, शांतिधारा

शाहदरा के छोटा बाजार स्थित मुगलकालीन समय के अतिशयकारी श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में दशलक्षण महापर्व पर श्रद्धालुगण पूरी श्रद्धा-भक्ति के साथ कोरोना महामारी से पूरी तरह बचाव के उपाय करते हुए भक्ति-आराधना कर रहे हैं। परम् पूज्य पट्टाचार्य आचार्य श्री श्रुतसागर जी मुनिराज और समाधिस्थ मुनि श्री 108 संकल्प भूषण जी मुनिराज के मंगल आशीर्वाद से आज दिनांक 31 अगस्त, 2020, त्रयोदशी को स्व. लाला श्री मोहन लाल जैन जी की पुण्यतिथि एवं पर्युषण पर्व के नौवें दिन उत्तम आकिंचन्य धर्म के अवसर पर उनके परिवारीजनों के द्वारा प्रथम अभिषेक एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य श्री पंकज जैन, नीरज जैन, ऋषभ जैन, यश जैन परिवार, जवाहर मौहल्ला गली जैन मंदिर वालों को प्राप्त हुआ।

 

 

 

आकिंचन्य धर्म के दिन प्रात: 06.00 विधानाचार्य पं. श्री कैलाश चंद्र जैन ने पूरे विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चारण करते हुए श्रीजी का प्रथम अभिषेक करवाया तत्पश्चात शांतिधारा की गयी। इसके तत्पश्चात दूसरे अभिषेक एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य लाल रघुवीर सिंह, राकेश कुमार, राजकुमार जैन, सुकुमाल जैन, मोहित जैन, दिवाकर जैन, अनुज जैन, रोहिज जैन गत्ते वाले, निवासी शालीमार पार्क को मिला। बता दें कि पयरूषण पर्व के दौरान विभिन्न जैन मंदिरों में कोरोना काल में विशेष ऐतियात बरती जा रही है।


Comments

comments