पर्युषण पर्व के छठे दिन कुशल वाटिका में सजी मुनिसुव्रत स्वामी भगवान की भव्य आंगी

आंगी से सजा मुनिसुव्रत स्वामी भगवान की प्रतिमा

बाडमेर 29 अगस्त। बाडमेर से 6 किलोमीटर दूर अहमदाबाद रोड पर स्थित कुशल वाटिका में विश्व का अद्वितीय राजहंस मन्दिर में पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के छठे दिन सोमवार को रंग बिरंगी आंगी सजाई गई।

कुशल वाटिका उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी ने बताया कि बाडमेर शहर के समीप कुशल वाटिका प्रांगण में पर्युषण पर्व के दौरान कुशल वाटिका में मुनिसुव्रत स्वामी भगवान मन्दिर, दादावाडी, नवग्रह मन्दिर, गुरू मन्दिर, देवी-देवताओ के आदि मन्दिरो में परमात्मा के हररोज़ पक्षाल, केशर पूजा,व फूलों द्वारा सजाया गया है। पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के छठे दिन कुशल वाटिका को भव्य तोरण द्वार व लाइटिंग से सजाया गया व रात्रि में भगवान मुनिसुव्रत स्वामी की भव्य आंगी सजायी गयी और रात्रि में आरती की गई।

— कपिल मालू


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535