भोपाल में 6 से 11 मई 2023 से प्रारम्भ होगी पंचकल्याणक प्रतिष्ठा


चर्याशिरोमणि आचार्य श्री विशुध्यसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सान्निध्य में तीर्थक्षेत्र सुखी सेवनियाँ भोपाल में नव निर्मित कैलाश पर्वत के 72 जिनालय , 1452 गणधर जिनालयों की पंचकल्याणक प्रतिष्ठा 6 से 11 मई 2023 तक होना निश्चित हुई है।

इस पंचकल्याणक में 24 मातापिता , 24 सोधर्म इंद्र 24 कुबेर एवं सभी प्रमुख पात्र 24-24 बनाए जाएँगे। दो दिन पूर्व ही सुखी सेवनियाँ के पदाधिकारीगण प्रतिष्ठाचार्य पं. कमल कुमार कमलांकुर के साथ रायपुर पहुँचे वहीं आचार्य श्री के समक्ष बैठकर पंचकल्याणक की तारीख़ निश्चित की गई । सभी से निवेदन है की इस पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में तन, मन, धन, से सहयोगी बनकर पुण्यार्जन करें।

निवेदक -मुकेश जैन (डब्बू)
सम्पर्क- 9179107055
पं. – कमल कमलांकुर
9425010167

— राजेश जैन दद्दू


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535