छोटा बाजार जैन मंदिर में 4 से 11 जून तक नैतिक शिक्षण शिविर का आयोजन


दिल्ली, शाहदरा के छोटा बाजार स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में नैतिक शिक्षण शिविर 4 जून से 11 जून तक आयोजित किया गया है। श्री दिगम्बर जैन नैतिक शिक्षा समिति दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित नैतिक शिक्षण शिविर की शुरूआत श्री कुलवंत राय आशीष जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। शिविर में शाहदरा क्षेत्र के लगभग 225 बच्चे भाग ले रहें हैं। समाज के प्रधान उमेश चंद, मंत्री राकेश जैन, कोषाध्यक्ष विकास जैन, उपमंत्री पंकज जैन एंव रामकुमार जैन , राजबीर जैन, नरेन्द्र जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। 8दिवसीय शिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक शिक्षार्थी को बैग और कापी निशुल्क प्रदान की गई। इसके अलावा शिक्षार्थियों को प्रतिदिन अल्पाहार भी भेंट किया जाएगा। शिविर का समापन 11 जून को प्रात: 09.30 बजे होगा।

 


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535