धर्मनगरी आरा (बिहार) में जैनाचार्य श्री विपुल सागर जी महाराज के सानिध्य में 16 दिवसीय शांति विधान


आरा (भोजपुर) : धर्मनगरी आरा स्थित श्री 1008 अतिशयकारी चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में 16 दिवसीय श्री शांति विधान का धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है। यह आयोजन नगर में विराजमान वयोवृद्ध जैनाचार्य श्री 108 विपुल सागर जी महाराज , आचार्य श्री भद्रबाहु सागर जी महाराज , मुनि श्री भरतेश सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य व निर्देशन में धूमधाम के साथ किया जा रहा है।

बता दें कि जैन समाज का यह धार्मिक अनुष्ठान 27 नवम्बर को शुरू हुआ था जो 13 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान जैन श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक श्री शांतिनाथ विधान पूजन करके जीवन व विश्व के लिये सुख-शांति-समृद्धि की कामना कर रहे है। पूजा-अर्चना को लेकर मंदिर परिसर पूरा भक्तिमय बना हुआ है। जिनेन्द्र प्रभु के समक्ष अर्घ्य समर्पित कर भक्तिभाव पूर्वक श्रद्धालुगण मंगल कामना कर रहे है।
इस विशेष धार्मिक अनुष्ठान में देश-विदेश से काफी संख्या में जैन अनुयायी हर्षोल्लास पूर्वक शामिल होकर प्रभु का ध्यान स्मरण कर रहे है।

— प्रवीण जैन (पटना)


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।