राजस्थान के अलवर नगर के गोविंदपुर नगर पालिका क्षेत्र में मौजपुर के छिलाछो गांव में वन विभाग द्वारा पौधारोपण करने के दौरान जैन श्वेताम्बर प्रतिमा निकलने से जैन समाज में खुशी का माहौल है। जानकारी के मुताबिक गोविंदपुर के छिलाछो गांव में वन विभाग द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान कर्मचारियों को मिटटी में एक पत्थर की मूर्ति मिली, जिसे उन्होंने मिटटी लगी होने के कारण एक तरफ रख दिया।
ग्रामीणों को सूचना देने के बाद जब मौजपुर गांव के पूर्व सरपंच एडवोकेट रामेर दयाल जैन, मोहित जैन, नरेंद्र जैन, प्रदीप जैन के साथ समाज के अन्य लोग मौके पर पहुंचे, तब उन्होंने देखकर जैन प्रतिमा होने की बात कही। समाज के लोगों द्वारा यह प्रतिमा लगभग 500 वर्ष पुरानी बतायी जा रही है। पुलिस ने प्रतिमा को फिलहाल अपने कब्जे में ले लिया है। समाज के लोगों का कहना है कि इस अतिशयकारी प्रतिमा को प्रसाशन से जल्द से जल्द लेकर इसे विराजमान किया जाएगा।