Home Jain News Padmavati Mata – सर्वसिद्धिदायक पद्मावती माता का भव्य महापूजन एवं भजन संध्या कड़कड़डूमा, दिल्ली में

Padmavati Mata – सर्वसिद्धिदायक पद्मावती माता का भव्य महापूजन एवं भजन संध्या कड़कड़डूमा, दिल्ली में

0
Padmavati Mata – सर्वसिद्धिदायक पद्मावती माता का भव्य महापूजन एवं भजन संध्या कड़कड़डूमा, दिल्ली में

Padmavati Mata – जैन युवा मंच शाहदरा, दिल्ली एवं सकल जैन समाज, शाहदरा द्वारा 9वां भगवान पार्श्वनाथ एवं उपसर्ग विनाशक मां पद्मावती की विशाल आराधना (भजन संध्या) का भव्य संगीतमयी कार्यक्रम दिनांक 23 नवम्बर को सायं 06.00 बजे रीगल टेन्ट प्लाट नं. 36, सीबीडी ग्राउंड, कड़कड़डूमा, दिल्ली में आयोजन होगा। मां पद्मावती आराधना कार्यक्रम में  पद्मावती माता का भव्य दरबार सजाया जाएगा और माता के चरणों में 108 दीपों का प्रकाश अर्पण किया जाएगा।

Padmavati Mata

 

मां का संगीतमयी गुणगान करने के लिए दिल्ली एवं मुम्बई के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में लकी ड्रा द्वारा एक चांदी का मंगल कलश एवं 20 चांदी के सिक्के विजेताओं को नि:शुल्क प्रदान किये जाएंगे, जिसकी न्यौछावर राशि मात्र 500/- रुपये रखी गयी है। मां पद्मावती आराधना के संगीतमयी संध्या में कई विशिष्ट एवं राजनेताओं को आमंत्रित किया गया है। मां के संगीतमयी गुणगान के इस विशेष कार्यक्रम आप सभी धर्माम्बलंबी सादर आमंत्रित हैं।


Comments

comments