विश्वशांति के लिए जैन मंदिर में हुआ पंचामृत अभिषेक


हरियाणा के धारूहेड़ा सेक्टर-6 स्थित भगवान शांतिनाथ श्री दिगम्बर जैन मंदिर में विश्व शांति की कामना के लिए पंचामृत अभिषेक एवं संगीतमय पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्व शांति एवं सभी के कल्याण के लिए कामना करते हुए भगवान शांतिनाथ के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से संदेश लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव प्रद्युमन जैन ने शांतिधारा कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मनीष जैन, अजीत जैन, संजय जैन, धीरज जैन, दीपक, कमलेश, वेद प्रकाश, एस के जैन, अजर वंदना, विमल जैन एवं राजकुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535