पयुर्षण पर्व के दौरान मांस बेचने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार


राजस्थान। झालावाड़ जिले के डग में पुलिस ने पयुर्षण पर्व के दौरान मीट की दुकानें खोलने और मीट बेचने पर पांच जनों को गिरफ्तार किया है। साथ ही नौ लोगों को नोटिस देकर पाबंद किया है। डग थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि जैन समाज के 24 अगस्त से 31 अगस्त तक पर्युषण पर्व मनाए जा रहे हैं।

इससे पूर्व समाज जनों की ओर से लिखित में मांस मछली अंडों की दुकानों को पर्युषण पर्व तक बंद करने के लिए ज्ञापन दिया गया था। जिस पर मीट मार्केट के दुकानदारों को पाबंद किया था। इसके बावजूद मीट की दुकाने खोलने की सूचना पर मिली। जिसमें दिलीप अपने 4-5 लोगों के साथ दुकान खोलने गया था। जिस पर दुकाने नहीं खुली होने पर समझाइश की गई। इसके बावजूद भी नहीं माना और झगड़े लग गया।

इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डग कस्बा निवासी दिलीप पुत्र मदन खटीक वाजिद पुत्र गफूर खान, अमजद कुरैशी पुत्र अब्दुल फकरु कुरेशी, शकूर खां पुत्र मकसुल्ला खाँ, पीर मोहम्मद पुत्र सुल्तान खां को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। तथा अन्य 9 व्यक्तियों को धारा 107,116 में नोटिस देकर पाबंद किया गया। थानाप्रभारी ने बताया कि सीएलजी बैठक में कई बार अवैध मांस की दुकानें होने का मुद्दा उठता है जिस पर भी ग्राम पंचायत एवं सम्बंधित विभाग के सहयोग से कार्यवाही कर हटाने का प्रयास किया जाएगा।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535