जैन श्रद्धालुओं से भरी निजी बस सांगानेर से मात्र 10 किमी पहले पलटी, 19 श्रद्धालु घायल


मध्य प्रदेश से जयपुर जा रही जैन श्रद्धालुओं की निजी ट्रेवल कम्पनी की बस गुरुवार देर रात जयपुर से लगभग 40 किमी. पहले चाकसू के पास पलट कई, जिसमें 19 श्रद्धालु घायल हो गये। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सागर जिले से जैन श्रद्धालुओं की निजी बस जयपुर के सांगानेर स्थित श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र संघीजी मंदिर में चल रहे अमृत सिद्धि महोत्सव शामिल होने आ रही थी। गुरुवार देर रात बस सांगानेर पहुंचने ही वाली थी कि इससे मात्र 10 किमी पहले हादसा हो गया। चाकसू बाइपास पर कोटखावदा पुलिस के डिवाइडर से टकराकर बस पलट गई, जिसमें बस में सवार 19 श्रद्धालु घायल हो गए। चाकसू पुलिस ने सभी घायलों को 4 एम्बुलेंसों के जरिये महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। 5 गंभीर घायलों को सवाईमानसिंह अस्पताल रैफर कर दिया गया है। घायल श्रद्धालुओं में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि हासदा संभवत: ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ होगा।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।