जैन समाज द्वारा सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित पर विरोध प्रदशन


वर्ष 2019 में आज 2 अगस्त के दिन श्री सम्मेद शिखर जी ‘पारसनाथ हिल’ को झारखण्ड सरकार की अनुसंशा
पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा बिना जैन समाज की सहमति लिए वन्य जीव अभ्यारण्य का एक भाग घोषित कर इको सेंसिटिव जोन में पर्यावरण पर्यटन की अनुमति देने हेतु जारी गजट को जारी होने के दिवस आज 2 अगस्त 2022 को “काला दिवस” के रूप में मनाते हुए विरोध करते है और तब तक करते रहेंगे जब तक यह रद्द या संशोधन नहीं होता!
झारखण्ड सरकार द्वारा पारसनाथ पर्वत को धार्मिक पर्यटन के रुप में विकसित करने के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने का भी विरोध करते है।

दिगंबर जैन समाज सामाजिक सांसद के मंत्री डां जैनेन्द्र जैन ने कहा की हमे हमारा सर्वोच्च तीर्थ अनादिकाल से जैसा प्राकृतिक रूप पावन पवित्र मूल स्वरूप में है, वैसा ही चाहिए।

सम्पूर्ण पर्वतराज व मधुबन को धार्मिक पर्यटन या पर्यावरण पर्यटन स्थल नहीं अपितु पवित्र “जैन तीर्थस्थल” घोषित करो।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535