पावापुरी महोत्सव की पत्रिका का विमोचन


24 वें तीर्थंकर एवं अन्तिम शासन नायक भगवान महावीर स्वामी की निर्वाण भूमि पावापुरी जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर मनाये जा रहे निर्वाण महोत्सव जो की इस वर्ष से राजकीय स्तर पर “बिहार सरकार” द्वारा आयोजित हो रही है। उस महोत्सव का आमंत्रण पत्रिका का विमोचन कर दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि इस महोत्सव का उद्घटान बिहार के माननीय मुख्यमंत्री “श्री नीतीश कुमार जी” के कर कमलों द्वारा होना निश्चित हुआ है।
पावापुरी जी के इस पावन धरा पर भारत के सभी प्रान्तों के सभी जैन धर्मावलंबियों से “बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी ” निवेदन करती है कि इस महोत्सव को सफल बनाने के लिये आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित एवं यथाशक्ति सहयोग देकर हमें कृतज्ञ करें।
नोट:- कमरें एवं निर्वाण लाडू की बोली हेतु नीचे दिए गए नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है :-
9006561904, 9931228733,


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।