श्रद्धा भक्ति से मनाया मुनि श्री संकल्प भूषण महाराज का समाधि दिवस


दिल्ली। छोटा बाजार के श्री दिगम्बर पार्श्वनाथ जैन मंदिर में आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज जी के परम शिष्य श्री संकल्प भूषण जी महाराज जी की समाधि के 4 वर्ष पूर्ण होने पर उनकी याद में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रात:काल संकल्प श्री महिला मंडल द्वारा एक नि:शुल्क बस बड़ागांव जैन मंदिर के लिए रवाना हुई, जहां पर पूजा-अर्चना के बाद शांति विधान का आयोजन किया गया, इसके बाद श्री संकल्प भूषण जी महाराज की समाधि स्थल पर संकल्प श्री महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बबीता जैन, मंत्री श्रीमती रेनू जैन एवं मंडल के सभी सदस्यों ने श्रीफल समर्पित कर श्रद्धाजलि अर्पित की।

इसके पश्चात सायंकाललीन कार्यक्रम में छोटा बाजार जैन मंदिर में श्री संकल्प युवा मंडल के तत्वाधान में रात्रि 08.00 बजे से एक घंटे का भक्ताम्बर पाठ, तत्पश्चात प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। इसके बाद 48 दीपकों से महाआरती की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छोटा बाजार जैन समाज सहित अन्य श्रद्धालुगण उपस्थित थे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535