सत्यपाल जैन बने भारतीय विधि आयोग के सदस्य

Satpal Jain
Satpal Jain

देश के अपर महासॉलिसिटर एवं चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन को देश के 21वें विधि आयोग का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है। अब ये वर्तमान में महासालिसिटर के अलावा विधि आयोग के सदस्य भी होंगे और दोनों पदों पर कार्य करेंगे। राष्ट्रपति ने सितम्बर, 2015 को विधि आयोग का गठन किया था। सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश डा. बी.एस. चौहान विधि आयोग के अध्यक्ष हैं। आयोग के अन्य सदस्यों में गुजरात उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश रवि आर. त्रिपाठी, जीएनएलयू के निर्देशक डा. विमल पटेल एवं सस्यपाल जैन हैं। इसके अलावा भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय के सचिव, विधि कार्य विभाग एवं सचिव, विधायी विभाग इस आयोग के पदेन सदस्य के रूप में कार्यरत होते हैं। श्री सत्यपाल जैन ने दिल्ली में लॉ कमिश्नर के कार्यालय जाकर अपना पदभार ग्रहण किया उसके बाद आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति डा. बीएस चौहान से भेंट कर लभगभ एक घंटे तक चर्चा की।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535