मामूली सी बहस पर तौसिब खान ने दुकानदार गौरव जैन को मारी गोली


मुरैना ज़िले के अंबाह नगर में जयस्वर रोड पर जीए स्नैक्स के संचालक गौरव (35) की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक्स लेने आए ग्राहक तौसिब खान ने दुकानदार गौरव को गोली मार दी। गोली गौरव जैन की कमर में लगी। हालांकि कट्टा होने की वजह से गोली ज्यादा अंदर नहीं घुस पाई। इस वजह से व्यापारी दुकानदार को अंबाह सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया।

घायल दुकानदार गौरव जैन ने बताया कि तौसिब खान दोपहर करीब डेढ़ बजे उसकी स्नैक्स की दुकान पर आया, तो उसने दुकानदार गौरव जैन से कोल्ड ड्रिंक मांगी। गौरव ने तौसिब से खुद ही फ्रीज से कोल्ड ड्रिंक निकालने की कहा। इतने में तौसिब खान आग बबूला हो गया और उसने अपना कट्टा निकालकर दुकानदार गौरव जैन पर फायर कर दिया।

इससे एक गोली दुकानदार गौरव जैन की कमर में जा लगी, हालांकि व्यापारी की कमर में बेल्ट होने से गोली कमर में ऊपरी हिस्से में फंसी रह गई। इससे दुकानदार की जान को कोई खतरा नहीं है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535