विश्वास नगर के चैत्यालय में अष्टानिका में एक साथ तीन महामंडल विधान का आयोजन


दिल्ली के विश्वास नगर के श्री 1008 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन चैत्यालय में आगामी फाल्गुन अष्टानिका में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान, आध्यात्मिक शिविर सहित शांति महाज्ञय का भव्य मंगल आयोजन जैन फेडरेशन एवं ज्ञान चेतना ट्रस्ट दिलशाद गार्ड के तत्वाधान में दिनांक 13 मार्च से 22 मार्च तक किया जायेगा। सिद्धचक्र महामंडल विधान सहित अन्य विधानों को प्रतिष्ठाचार्य बालब्रह्मचारी पं. श्री जतीश भाई जी (घेवरा मोड़), पं. श्री संजय जी (मंगलायतन) एवं पं. श्री अशोक जी (उज्जैन) सहित पं. सम्मेद जी (इंदौर) के सानिध्य में सम्पन्न होंगे।

उक्त कार्यक्रम में महामांगलिक विधान में इंद्र-इंद्राणी एवं 108 सामान्य इंद्र-इंद्राणी सहित कलश एवं जिनवाणी विराजमानकर्ता, झंडारोहणकर्ता, विधान एवं शिविर उद्घाटनकर्ता आदि में आप अपना नाम श्री नीरज जैन जी  (9310860590, ट्रष्टी एवं महामंत्री) को लिखाकर धर्म लाभ ले सकते है। इस महामंगल विधान में देश-विदेश के प्रसिद्ध आध्यात्मिक प्रवचनकर्ता डा. हुकुम चंद्र भारिल्ल जी सहित अन्य कई वक्ता शामिल होंगे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535