आचार्य वसुनंदी का भरतपुर पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मंगल प्रवेश


जैनआचार्य मुनि वसुनंदी महाराज ने बुधवार को ससंघ भरतपुर में मंगल प्रवेश किया। मुनि का जयकारों के साथ सुबह पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर वासन गेट से मंगल प्रवेश किया गया। जहां दिगंबर जैन समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। मुनि ने जैन धर्मशाला में आहारचर्या की। इसके बाद मुनि वसुनंदी महाराज कोतवाली चौराहे, कुम्हेर गेट, हीरादास, सेवर होते हुए भुसावर के लिए विहार कर गए। मुनि के मंगल प्रवेश के समय श्रद्धालु वसुनंदी महाराज के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

आचार्य वसुनंदी महाराज के साथ पांच मुनि ससंघ चल रहे थे। मंगल विहार के समय मुनि का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुधीर लुहारिया, गजेंद्र जैन, भागचंद जैन, विनय जैन, हेमेंद्र नृपत्या आदि साथ चल रहे थे। उल्लेखनीय है कि मुनि ने मंगलवार को रारह में विश्राम किया। इसके बाद बुधवार को मुनि अलसुबह भरतपुर के लिए ससंघ रवाना हो गए। भरतपुर से होते हुए मुनि भुसावर के लिए मंगल विहार कर गए।

  • Dainik Bhaskar

Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535