धूमधाम से निकली, जैकबपुरा जैन मंदिर की वाषिर्क रथयात्रा


जैकबपुरा स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर की वाषिर्क रथयात्रा रविवार 18 सितम्बर को बड़ी धूम-धाम से निकाली गयी। रथ यात्रा में बैंड-बाजे, शहनाई और कई आकषर्क झाकियां आकषर्ण का केंद्र थी। झाकियों में जैन धर्म के साथ देश और सामज को शिक्षा देने वाले संदेशों को प्रदर्शित कर रही थी, जिसमें कन्या भ्रूण हत्या, स्वच्छा भारत अभियान, भगवान महावीर का दया भाव आदि को चित्रित कर रहीं थीं। रथ यात्रा सदर बाजार, भूतेर मंदिर चौक होती हुई पटौदी रोड स्थित नसिया जी पहुंची। रथयात्रा में रथ संचालन का सौभाग्न विपुल जैन, रविंद्र जैन, कंवर सैन, राकेश जैन, पी,सी. जैन, निदरेष जैन तथा रथ को मंदिर लाते समय रथ संचालक दीपक जैन, उग्रसेन राकेश जैन, अजय जैन, संभव जैन, जिनेंद्र जैन, आशीष जैन को प्राप्त हुआ।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535