जैन मंदिर, छोटा बाजार में निकला विशाल जल यात्रा जलूस


श्री 1008 श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर छोटा बाजार, शाहदरा में पर्यूषण पर्व (दसलक्षण धर्म) पूरे हषरेल्लास एवं श्रद्धाभाव के साथ सम्पन्न हुए। रविवार 18 सितम्बर को प्रात: 09.00 बजे मंदिर जी से विशाल जल यात्रा जलूस की शुरूआत हुई,  जिसमें बच्चे, बड़ों सहित महिलाएं इंद्र, इंद्राणी के रूप में सर पर कलश रख कर जलूस की शोभा को चार चांद लगा रहे थे। जल यात्रा की शुरूआत मंदिर जी से हुई, जो सरकुलर रोड, ज्वाला नगर चौक, तिकोना पार्क होते हुए श्री दिगम्बर जैन मंदिर विश्वास नगर पहुंचा। यहां से मंगल कलश में जल लेकर छोटा बाजार जैन मंदिर वापस पहुंचा। उसके बाद पूरे विधि-विधान से श्री जी का मंगल अभिषेक किया गया। जय यात्रा जलूस में बड़े, बच्चे, महिलाएं अतिउत्साहित और भक्तिमय भाव से जलूस के साथ चल रहे थे।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।