Home Jain News जसवंतनगर के जैन मंदिर से दान पेटिका चोरी।

जसवंतनगर के जैन मंदिर से दान पेटिका चोरी।

0
जसवंतनगर के जैन मंदिर से दान पेटिका चोरी।

इटावा नगर के जसवंतनगर कस्बे के मौहल्ला लुधपुरा स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर से चोरों ने गुरूवार रात दान पेटिका तोड़कर लगभग दो लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस की लापरवाही की वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं। अभी हाल ही में इसी मौहल्ले की टीचर्स कालोनी स्थित ब्रहमकुमारी ईरीय विविद्यालय के मंदिर के ताले तोड़ चोर गोलक उठाकर ले गये थे। इस घटना से वहां का जैन समुदाय आक्रोशित और गुस्से में है। गुरूवार प्रात: पांच बजे लोग मंदिर पहुंचे तो देखा कि दान पेटिका खुली पड़ी है और उसमें रुपये गायब हैं। बाद में पता चला कि मंदिर के ऊपर से चोर आये और घटना को अंजाम दिया। जैन समुदाय ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर चोरी की घटना पर विरोध जताया।  विरोध के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम महात्मा प्रसाद तथा उपजिलाधिकारी हंसराज यादव ने जैन समाज के लोगों को समझाया और दो दिन में घटका का खुलासा करने का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त करवाया।


Comments

comments