Home Jain News उदयपुर के जैन मंदिर में चोरी

उदयपुर के जैन मंदिर में चोरी

0
उदयपुर के जैन मंदिर में चोरी

उदयपुर जिले के मेवल क्षेत्र में सोमवार देर रात में जैन मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। यहां पर चोरों ने मंदिर में लगी महावीर भगवान नेमीनाथ और शांति नाथ की 2 मूर्ति, 3 भाव मंडल, चांदी के कलश आधा किलो, छत्र ढाई किलो, दानपत्र से 25 हजार, अजीत नाथ और पंच मेरु की 5 मूर्ति ले गए। पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि वो जल्द से जल्द इन चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ताकी लोगों में दशहत कम हो सके।

इन दिनों चोरों का जबरदस्त आतंक है। चोर मेवल इलाके मंदिरों को निशाना बना रहे है। ऐसे में चोरों के आतंक से ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत मच गई है। सलूंबर थाना इलाके के सेरिया में जैन मंदिर में पिछले सप्ताह चोरी होने के बाद यह सिलसिला लगातार जारी है।


Comments

comments