2011 में निवाई मंदिर से चोरी मूर्तियां कुएं से बरामद, दो आरोपियों को भी पकड़ा


बूंदी नगर के करवर क्षेत्र में पुलिस ने जरखोदा-खजूरी मार्ग पर एक कुएं से वर्ष 2011 में टोंक जिले के निवाई कस्बे के जैन मंदिर से चोरी गई मूर्तियां ग्रामीणों की मदद से बुधवार देर शाम बरामद कर ली गई। जानकारी के मुताबिक बरामद की गई मूर्तियों की संख्या 19-20 के करीब है। जानकारी के अनुसार टोंक पुलिस तथा वहां के स्थानीय लोगों की मदद से मिले सुराग के आधार पर बुधवार दोपहर बाद करवर थाने के जवानों के साथ जहां जरखोदा-खजूरी मार्ग पर खजूरी माल में स्थित मुरारी कुम्हार के कुंठ पर पहुंची और मोटर की मदद से पानी निकाला गया। पानी खाली होते ही मूर्तियों का जखीरा दिखाई देने लगा। कुएं से मूर्तियां मिलने के बाद उन्हें बंद कपड़े में लपेटकर कब्जे में ले लिया है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535