आचार्यश्री के 71वें जन्म दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन


गुना, जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर रविवार प्रात: शहर के चौधरी मौहल्ला स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा की गई। इसके पश्चात आचार्यश्री का संगीतमय पूजन ब्रह्मचारिणी सोनल एवं सलोनी जैन द्वारा किया गया। पूजन के पश्चात आर्यिका मां पूर्णमती माता जी ससंघ के सानिध्य में 71 दीपों से आचार्यश्री की सामूहिक महाआरती की गई। इसके पश्चात सायंकालीन कार्यक्रमों में आचार्यश्री की भक्ति के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आर्यिका मां पूर्णमती माता जी ने कहा कि जब-जब धरती पर घनघोर अंधेरा छाता है, तब सूर्य के समान संत पुरुष प्रथ्वी पर जन्म लेते हैं।

ऐसा ही पावन दिन था शरद पूर्णिमा का, जब बालक विद्याधर ने जन्म लेकर प्रथ्वी पर छाये मिथ्यात्व रूपी अंधेरे में भटक रहे प्राणियों को सम्यक्त्व रूपी प्रकाश से प्रकाशित किया और आज सम्पूर्ण वि में जैन दर्शन सहित भारतीय संस्कृति को बढ़ाने का उपदेश जन-जन तप पहुंचा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गुरू से कभी छोटी चीज मत मांगना, मांगना ही है तो जीवन में शांति की कामना करना। चातुर्मास समिति के मीडिया संयोजन राकेश बांझल, सह सहयोजक महेंद्र बांझल, महावीर जैन ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रात्रि में भजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा पाठशाला परिवार ने सुबह बच्चों को मिष्ठान वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल जैन अंकल ने किया।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535