दमोह। जिले के देहात थाना अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप श्रीदिगंबर जैन मंदिर सुवा में अज्ञात चोरों ने रात को धावा बोला और दान पेटियां चुराकर ले गए। चोरों ने पेटियों को रेलवे लाइन पर पटक कर तोड़ा और उसमें रखे रु पए निकाल कर ले गए। चोरों की यह करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार चोरों ने आधी रात के करीब घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दो दान पेटियां उठाई और बाहर निकल गए। मंदिर के पास से गुजरी रेल लाइन पर जाकर पेटियों को तोड़ डाला और माल लेकर चंपत हो गए। सागर नाका चौकी प्रभारी रमाशंकर मिश्रा ने बताया है कि सोम/मंगल की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने जैन मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटियां चुराई और रेल ट्रैक पर तोड़कर उसमें रखी दान राशि चुराकर ले गए। 1 चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है जिसकी शिनाख्त की जा रही है। दान की राशि करीब 3 हजार रु पए बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
- Patrika.com