151 जिनबिंब प्रतिमाओं के साथ विशाल शोभायात्रा पहुंची ज्ञानोदय तीर्थधाम


भोपाल, जैन तीर्थ ज्ञानोदय में 01 फरवरी से पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव होना है। इस अनुष्ठान की शुरूआत विशाल 151 जिनिबिबों सहित विशाल शोभायात्रा के साथ रविवार की गई। आयोजन समिति के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि जिनबिम्ब पंचकल्याणक में प्रतिष्ठित होने वाली 151 प्रतिमाएं एक विशाल शोभायात्रा के साथ शहर से ज्ञानोदय तीर्थधाम पहुंची। रविवार प्रात: 08.00 बजे 151 जिनबिंब प्रतिमाओं के साथ विशाल शोभायात्रा की शुरूआत हुई, जो लखरापुर चौक, लोहा बाजार, जुमेराती, घोड़ा नक्कास, बस स्टेंड, भोपाल टाकीज से ओवर ब्रिज भानपुर होते हुए ज्ञानोदय तीर्थधाम पहुंची।

शोभायात्रा में केसरिया ध्वज पताकाओं के साथ शहनाई, ढ़ोल, बैंड-बाजे, सुसज्जित बग्घियां, ऊंट, भजन मंडलिया शामिल हुई। इस विशाल शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। मुमुक्षु मंडल के अरुण वर्धमान ने बताया कि ज्ञानोदय तीर्थधाम पहुंचकर सर्वप्रथम ध्वजारोहण के मंगलाचरण के साथ विधि-विधान से पूजन कर प्रतिमाओं को सिंहासन पर विराजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।


Comments

comments