जैन धर्म की शाश्वत आस्था का प्रतीक सिद्धक्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पं.टोडरमल स्मारक ट्रस्ट का स्वर्ण जयंती महोत्सव का आयोजन अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के तत्वाधान में 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक पूरे अनुष्ठान के साथ भक्तिभावनामय होकर मनाया जाएगा। भारतीय जैन युवा फेडरेशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने बताया कि 6 दिवसीय महोत्सव में श्री समयसाय मंडल विधान के साथ ख्याति प्राप्त विद्धानों के कुशल दिशा-निर्देशन में आध्यात्मिक शिक्षण शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।
शिक्षण शिविर में प्रतिदिन मंगल प्रवचनों के साथ बच्चों की शिक्षण कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसके अलावा विशिष्ट आयोजनों में श्री जिनेंद्र शोभायात्रा, पं. टोडरमल स्नातक परिषद सम्मेलन, अभादि विद्धत परिषद सम्मेलन, आध्यात्मिक भजन संध्या सहित शिखर जी सामूहिक वंदना का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से लगभग 251 श्रावक-श्राविकाओं सहित पूरे देश एवं अमेरिका, लंदन, शिकागो, केन्या, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया से लगभग 25 हजार श्रद्धालु जैन सिद्धक्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी पहुंच रहे हैं, जिसकी तैयारी स्मारक एवं फेडरेशन के सदस्यों ने कर ली है।
महोत्सव का निर्देशन पं. हुकुमचंद भारिल्ल, पं. शांतिकुमार पाटिल, डा. संजीव गोधा, पं. पीयूष शास्त्री, जयपुर, अजीत कुमार जैन, बडोदरा, अशोक कुमार पाटनी, सिंगापुर सहित कमल मुमुक्षु समाज के श्रेष्ठीजनों के विशेष सहयोग से सम्पन्न होगा। इस अवसर पर 10 अक्टूबर को अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन विपुल के मोटानी, मुम्बई की अध्यक्षता में एवं सौरभ जैन नवकार, मेरठ के आतिथ्य में सम्पन्न होगा, जिसमें पूरे देश से फेडरेशन के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। 9 अक्टूबर को श्री समयसार मंडल विधान का विशे आयोजन पं. अभयकुमार शास्त्री के निर्देशन एवं पं. ऋषभ शास्त्री, छिदंवाड़ा. पं. अजित शास्त्री, अलवर के श्रीमुख से संगीतमयी मंत्रों का मंत्रोच्चारण किया जाएगा।