कड़कड़डूमा में संकटहरणी मां पद्मावती के गुणगान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़


जैन युवा मंच, छोटा बाजार, शाहदरा दिल्ली के सानिध्य में माता पदमावती का भक्तिभय, संगीतमय आराधना का भव्य कार्यक्रम दिनांक 15 दिसम्बर को रीगल टैन्ट, प्लाट संख्या-36 के सी.बी.डी ग्राउंड, कड़कडडूमा, दिल्ली में रात्रि 08.00 बजे शुरु हुआ। संगीतमय भक्ति संध्या में भगवान पार्श्वनाथ की उपसर्गविनाशनी मां पदमावती का गुणगान प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया गया, जिसमें राजकुमार जैन (दिल्ली), रुपेश जैन (इंदौर), अंजली सागर (मुम्बई) ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मां के प्रति अपने मधुर भजनों से मां का गुणगान किया।

Padmavatimata

 

 

 

 

 

 

 

मां के गुणगान में कार्यक्रम में पधारे सभी भक्त अपनी श्रद्धामयी भक्ति से गायकों के साथ गाकर और तालियों के साथ देते रहे। इसके अलावा बीच में राजस्थान सहित गुजरात के कलाकारों द्वारा गरबा नृत्य की प्रस्तुति की गई। मां की इस भक्तिमयी संध्या में पूरा वातावरण भक्ति के रस से रंग गया। इसके अलावा लकी ड्रा निकाला गया। भक्तिमयी संध्या के दौरान खूबसूरत मंच संचालन श्री बिजेंद्र जैन जी ने किया। कार्यक्रम में दिल्ली विधान सभा के स्पीकर श्री राम निवास गोयल सहित अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।